-->
समय समय पर महत्वपूर्ण अप्डेट्स पाने के लिए हमसे जुड़ें

गोरखपुर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में 1104 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, महिलाओं के लिए फ्री।

 


 ट्रेड के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स :

यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर : 411 posts
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट : 35 posts
डीजल शेड/इज्जतनगर : 60 posts
कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जंक्शन : 155 posts
सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट : 63 posts
कैरिज एवं वैगन/वाराणसी : 75 posts
यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर : 151 posts
कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर : 64 posts
डीजल शेड/गोंडा : 90 posts
कुल posts : 1104

 
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए ।
संबंधित ट्रेड/ ब्रांच में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
 

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु की गिनती 25 नवंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।
ऊपरी आयु सीमा में रेलवे के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
 

स्टाइपेंड :

सेंट्रल अप्रेंटिसिशप काउंसिल द्वारा तय स्टाइपेंड की राशि दी जाएगी।

फीस :

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 100 रुपए
एससी, एसटी, महिलाएं : नि:शुल्क
 

सिलेक्शन प्रोसेस :

मेरिट लिस्ट के बेसिस पर।
 

आवेदन करने का तरीका :

ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in/ पर जाएं।

जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। 

आईडी प्रूफ्र और एड्रेस चेक करें।

सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।