-->
समय समय पर महत्वपूर्ण अप्डेट्स पाने के लिए हमसे जुड़ें

IIT BHU में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों भर्ती, अधिकतम उम्र 50 साल

 


IIT BHU ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप इनमें से किसी एक नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी वेबसाइट iitbhu.ac.in पर जा सकते हैं।

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर एक विशेष लिंक का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद इसकी एक प्रति अपने पास अवश्य रखें। जब वे आपके दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की जाँच करेंगे या आपका साक्षात्कार/इंटरव्यू होगा तो आपको इस प्रति की आवश्यकता होगी।

भर्ती की जानकारी

सुपरिटेंडिंग इंजीनियर : 01 पद
टेक्निकल ऑफिसर : 13 पद
जूनियर टेक्निशियन : 47 पद
लाइब्रेरी सुपरिटेंडेंट : 1 पद
जूनियर लाइब्रेरी सुपरिटेंडेंट : 01 पद
 

शैक्षणिक योग्यता :

सुपरिटेंडिंग इंजीनियर :
सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (फर्स्ट क्लास) में बी.ई./बी.टेक डिग्री और 18 वर्ष का कार्य अनुभव।

टेक्निकल ऑफिसर :
55% अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग में एम.टेक या 02 साल के अनुभव के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमएस ऑफिस) का नॉलेज।

जूनियर टेक्निशियन :
55% मार्क्स के साथ संबंधित इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और एमएस ऑफिस का नॉलेज।

लाइब्रेरी सुपरिटेंडेंट :
55% अंकों के साथ बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस या समकक्ष डिग्री।

जूनियर लाइब्रेरी सुपरिटेंडेंट :
55% अंकों के साथ बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस या समकक्ष डिग्री।

आयु सीमा :

लाइब्रेरी सुपरिटेंडेंट : : 38 साल
जूनियर लाइब्रेरी सुपरिटेंडेंट : 35 साल
सुपेरिंटेंडिंग इंजीनियर : 50 साल
टेक्निकल ऑफिसर : 45 साल
जूनियर टेक्निकल ऑफिस : 27 साल
➤ हर कैटेगरी में एससी,एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और पीएच उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट दी गई है।
 

चयन प्रक्रिया :

➤ रिटन टेस्ट
➤ ग्रुप डिस्कशन
➤ इंटरव्यू
➤ स्किल टेस्ट
➤ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
➤ मेडिकल एग्जाम
 

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स :

➤ वैलिड और एक्टिव ईमेल आईडी
➤ मोबाइल नंबर
➤ मार्कशीट के साथ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
➤ एज प्रूफ
➤ फोटोग्राफ
➤ सिग्नेचर
➤ आईडी एंड एड्रेस प्रूफ
 

आवेदन कैसे करें  :

➤ ऑफिशियल वेबसाइट iitbhu.ac.in पर जाएं ।
➤ गैर-शिक्षण पदों के भर्ती बटन पर क्लिक करें।
➤ गैर-शिक्षण पदों के आवेदन टैब पर क्लिक करें ।
➤ फॉर्म सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
➤ जहां जरुरत हो, फीस का भुगतान करें।
➤ फॉर्म को सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें, आगे जरुरत पड़ सकती है ।

-----------