एक फैसला… और तांबे से जुड़े शेयर धड़ाम! जानिए अमेरिका ने ऐसा क्या कर दिया
अमेरिका में तांबे के आयात पर भारी शुल्क लगाने की तैयारी से वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तांबे पर 50% आयात शुल्क लगाने की मंशा जाहिर की है, जिसके चलते भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई।
मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका अपनी तांबे की जरूरतों का बड़ा हिस्सा आयात करता है, जिसमें चिली सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। उन्होंने कहा, “हम तांबे पर टैरिफ बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, और यह शुल्क 50% तक हो सकता है।”
ट्रंप के बयान का शेयर बाजार पर असर
ट्रंप की घोषणा के बाद बुधवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में मेटल सेक्टर के शेयरों पर जोरदार दबाव बना। हिंदुस्तान कॉपर, टाटा स्टील, सेल, वेदांता, जिंदल स्टेनलेस और एनएमडीसी जैसे बड़े नामों के शेयरों में 1% से लेकर 4% तक की गिरावट दर्ज की गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ की सीमा बढ़ाने की योजना से वैश्विक धातु व्यापार पर असर पड़ सकता है और इससे सप्लाई चेन में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
हिंदुस्तान कॉपर सबसे बड़ा नुकसान झेलने वाला शेयर
बुधवार को कारोबार के दौरान हिंदुस्तान कॉपर का शेयर सबसे बड़ी गिरावट के साथ ₹264 तक पहुंच गया, जो कि दिन का सबसे निचला स्तर था। इसके बाद सेल (SAIL) का स्टॉक ₹131.82 पर बंद हुआ, जो 2.35% की गिरावट को दर्शाता है।
टाटा स्टील, हिंडाल्को, जिंदल स्टेनलेस, वेदांता, एनएमडीसी, हिंदुस्तान जिंक और जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
कॉमेक्स और एलएमई पर तांबे की कीमतों में अस्थिरता
अमेरिका द्वारा प्रस्तावित टैरिफ लागू होने की खबर ने अंतरराष्ट्रीय तांबा बाजार को भी प्रभावित किया है। मंगलवार को कॉमेक्स (COMEX) पर तांबे की कीमतों में 17% तक की जबरदस्त तेजी आई और यह रिकॉर्ड 10% उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसमें 4% से अधिक की गिरावट देखने को मिली।
लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) में बुधवार सुबह तांबा 2.4% गिरा, जबकि सिंगापुर में यह 0.7% लुढ़ककर $9,722 प्रति टन पर आ गया।
टैरिफ लागू होने से पहले धातु का रिकॉर्ड निर्यात
ट्रंप द्वारा पहली बार फरवरी में इस तरह के शुल्क का संकेत दिए जाने के बाद वैश्विक व्यापारियों ने अमेरिका को बड़ी मात्रा में तांबा निर्यात करना शुरू कर दिया था ताकि संभावित टैरिफ से पहले स्टॉक को वहां पहुंचाया जा सके। अब जब टैरिफ लागू होने की संभावना और बढ़ गई है, तब व्यापारी और निवेशक दोनों ही सतर्क हो गए हैं।
⸻
📌Important Keywords:
Copper Tariff, Trump Metal Policy, Hindustan Copper Share Price, Indian Metal Stocks, US Import Duty, LME Copper Rate, COMEX Copper Surge, Global Metal Trade, Vedanta Share Fall, SAIL Stock News
एक टिप्पणी भेजें